वादा
वादा
ना मोहब्बत के बदले मोहब्बत चाहिए
ना वफा के बदले तुमसे वफा चाहिए
ना ही तुमसे कोई प्यार की कसमें चाहिए
ना जिंदगी के सफर में तुम्हारा साथ चाहिए
ना चाहत के बदले तुमसे चाहत चाहिए
जहा भी रहो तुम बस तुम्हारी खुशी चाहिए
तुम खूबसूरत ख्वाहिश हो मेरे दिल की
तुमसे बस तुम्हें चाहते रहने का मुझे वो प्रोमिस चाहिए।

