जख्म
जख्म
1 min
262
दिल टूट जाने से कोई भी मरता नहीं है
फिर ना जाने क्यों जिंदा भी वो नहीं है
क्यू रहकर भी जिंदा उसमे जान नहीं है
सब कुछ तो है उसके पास अब भी
लगता है जैसे उसकी दुनिया ये नहीं है
खुशियां होकर भी आस पास खुश वो नहीं है
माना वो गुजर रहा है तकलीफों से बहुत
फिर भी उसके दिल के जख्म दिखते नहीं है ,,,।।
