नए साल में
नए साल में
मिल गए हो जो तुम मुझे इस साल में
साथ निभाना मेरा आने वाले हर साल में
दिन बदलेंगे, महीने बदलेंगे,बदल जायेंगे साल भी
चाहे जो भी हो जाए तुम ना बदलना किसी हाल में
हर कदम पर साथ चलना तुम मेरे इसी तरह
जो कदम लड़खड़ाए मेरे तो संभाल लेना मुझे तुम
गलतियों पर मेरी तुम समझाना भले ही डांट कर
छोड़ कर मत जाना बीच राह मुझे किसी साल में।

