STORYMIRROR

Dr Payal Sharma

Tragedy

4  

Dr Payal Sharma

Tragedy

सोचा ना था

सोचा ना था

1 min
204

इतनी जल्दी आप यूं चले जाओगे, 

 हमने सोचा ना था। 

आवाज देंगे पर तुम लौट कर ना आओगे, 

 हमने सोचा ना था। 

जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया था, 

 पर बीच में साथ छोड़ जाओगे, 

हमने सोचा ना था। 


हमेशा हर बात पर , 

हां कहो क्या कहना था कहते थे , 

 अचानक से चुप हो जाओगे

हमने सोचा ना था। 

परेशान ना हो, 

मैं तेरा साथ हमेशा दूंगा। 

पर बीच में साथ छोड़ जाओगे, 

हमने सोचा ना था। 


बच्चों को कभी अकेला न छोड़ने वाले

आज हमेशा के लिए छोड़ कर चले जाओगे

 हमने सोचा ना था

हम परेशान ना हो

कभी भी अपना दर्द ही नहीं बताया

जिंदगी भर के लिए दुखी कर जाओगे

हमने सोचा ना था।


परिवार के लिए दिन रात एक करके

 मेहनत करना

और आज परिवार को यूं छोड़ कर चले जाओगे

हमने सोचा ना था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy