मेरी बेटी
मेरी बेटी
दुनिया ही बदल गई,
तेरे आने से।
चारों तरफ खुशी आ गई,
तेरे आने से।
बोला तुमने पहला शब्द मां,
मैं खिलखिला गई,
तेरे आने से।
बचपन दोबारा जी लिया,
तेरे आने से।
दोबारा सजना संवारना सीख लिया,
तेरे आने से।
खिल खिला कर हंसना सीख लिया,
तेरे आने से।
दोस्तों को याद करती थी मैं,
उनको भूल गई
तेरे आने से।
मैगी दोबारा खाना सीख गई,
तेरे आने से।
चॉकलेट टॉफी खाना छोड़ चुकी थी,
पर फिर खाना शुरू कर दिया
तेरे आने से।
होली तो बच्चे खेलते हैं,
पर रंगों के साथ खेलना सीख गई,
तेरे आने से।
छोटी-छोटी बातों पर केक क्या काटना,
पर हर रोज पेस्ट्री काटना सीख गई,
तेरे आने से।
कार्टून देखे हुए मुद्दत हो गई,
पर रोज डोरेमोन और छोटा भीम देखना सीख गई
तेरे आने से।
छुपाना छुपी रस्सी कूद मेंढक दौड़,
बचपन में खेला था,
न जाने कब भूल गई
सब पर फिर दोबारा सीख गई
तेरे आने से।
छोटी-छोटी बातों में खुशियां मिलती हैं,
यह बात दोबारा सीख गई
तेरे आने से।
दीवाली पर फुलझड़ी और चरखी के साथ,
खुश होना और चलाना सीख गई,
तेरे आने से।
कितना भी दुखी हो,
थोड़ी देर बाद वापस खुश हो जाना सीख गई
तेरे आने से।
ज्यादा कुछ क्या कहूं मेरी बेटी,
तेरी मां जिंदगी खुशनुमा है
यह बात सीख गई
तेरे आने से।
