STORYMIRROR

Dr Payal Sharma

Inspirational

4  

Dr Payal Sharma

Inspirational

मेरे पापा

मेरे पापा

1 min
384

हां  मैं बिल्कुल मेरे पापा के जैसी हूं


हां नहीं है आप मेरे पास 

पर कौन कहता है यह बात

जब भी खिलखिला कर हंसती हूं

तो लोग पूछते हैं कहां से सीखा यह गुण 

हर वक्त इस तरह खुश रहना 

तो मुस्कुरा कर कह देती हूं 

हां मैं  बिल्कुल अपने पापा के जैसी हूं


बेटा हमेशा कहता है कि 

थकती नहीं है कभी आप

करते हुए काम

कैसे कर पाती हैं स्कूल और घर का

बिना रुके थके हर एक काम

तो बस मुस्कुरा कर

फिर वही बात दोहरा देती हूं 

हां मैं बिल्कुल अपने पापा के जैसी हूं


होती रहती हैं जीवन में हमेशा नोकझोंक छोटी मोटी

बिना किसी के लिए रखे हुए मन में बैर

उनको माफ कर देती हो हमेशा हंसती हुई 

कहां से लाती हो इतनी ताकत और सहनशीलता

पापा ने यह आदतें विरासत में दी थी

तभी तो मैं अपने पापा के जैसी बनी थी


नहीं गए आप कहीं यह है 

यह मेरा पूर्ण विश्वास

हंसी, मेहनत से काम करना 

लोगों से प्यार करना ,करना गलतियों को माफ 

इन आदतों में पल-पल जीती हूं मैं जब जब

हां बस आप को याद कर लेती हूं तब तब

गर्व से कहती हूं पापा 

हां मैं बिल्कुल आपके जैसी हूं। 



સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Inspirational