खुद
खुद
खुद से लड़े हम खुद के लिए
खुदगर्जी में खुद को भूल गए
खुद से ही पाकर हम बेखुदी
खुद के फंदे में खुद झूल गये
खुद से पाकर खुद के दर्द
खुद कि गलती खुद कबूल गए
खुद ही बनाए जो खुद के लिये
खुद के उसूल खुद फिजूल गए
खुद ही करा और खुद ही भरा
खुद की कीमत खुद वसूल गये
खुद में उलझ गए खुद ही हम
खुद में खोकर खुदा को भूल गए
