तुलसी विवाह
तुलसी विवाह
नाचो, झूमो और धूम मचाओ,
सुगन्धित धूप से घर महेंकाओ, ,
दिल में खुशीयों का सांस भरकर
तुलसी विवाह का उत्सव मनाओ।
रंगोली से आंगन को सजाओ,
रंगबेरंगी दिप माला प्रगटाओ,
आसोपालव के तोरण बाँधकर,
तुलसी विवाह का उत्सव मनाओ। ...
झोली भर अबील गुलाल उड़ाओ,
सब साथ मिलकर मंगल गाओ,
ढोल और शहेनाई के नाद बजाकर,
तुलसी विवाह का उत्सव मनाओ...
सोलाह श्रृंगार तुलसी जी को सजाओ,
दो हाथ जोड़कर शीश झूकाओ,
भाव भक्ति से मग्न बनकर "मुरली",
तुलसी विवाह का उत्सव मनाओ।
