STORYMIRROR

Sachin Tiwari

Inspirational

4  

Sachin Tiwari

Inspirational

अभी तो जिंदा हूं मैं

अभी तो जिंदा हूं मैं

1 min
272

मुश्किलों के सफर में, हर दिल का अरमान मैं l

भरोसे की मिसाल हूं, उम्मीद की पहचान मैं ll 


  खो गया जो जिद कर, बुलंदियों की उड़ान भर l

     वो बेताब परिंदा हूँ में, अभी तो जिंदा हूँ मैं ll


हर घड़ी औऱ हर पहर, होकर खुद से बेख़बर 

फिर रहा मैं दर बदर, कौन सी हैं वो डगर l


    जहाँ मिलेगा मेरा घर, अनजान तो मैं हूँ मगर

    इंसान भी चुनिंदा हूँ मैं, अभी तो जिंदा हूँ में ll


दर्द भरी इस राह में, सुकून की एक चाह में l

जिद भरे उत्साह में, जो बह रहा वो प्रवाह मैं ll


        विशाल अदमगाह में, ढूंढ रहा पनाह मैं l

 बेसब्र दिल का बाशिंदा हूँ मैं अभी तो जिंदा हूँ मैं ll



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational