STORYMIRROR

Sachin Tiwari

Inspirational

4  

Sachin Tiwari

Inspirational

कुछ तो करना होगा

कुछ तो करना होगा

1 min
225

अतीत के वो पल याद है, 

बिता हुआ हर कल याद है l

चाहत थी जो दिल की, 

सपनों का वो महल याद है ll

चुनौतियां यदि है रावण तो, 

सागर पार उतरना होगा l

कुछ तो करना होगा 

नासमझ है बेशक अभी, 

मुश्किलें देखी ना कभी l

लकीरों में भी जो ना हो, 

पाना मुझको वो है सभी ll

मंजिलें यदि पानी है तो, 

हर राह से गुजरना होगा l

कुछ तो करना होगा

बुलंदियों के अरमान लिए, 

खुद का ही फरमान लिए l 

दुनिया की इस भीड़भाड़ में, 

अपनी एक पहचान लियेll 

कब तक चलूँ अकेला, 

गुमनामी से अब उबरना होगा l 

कुछ तो करना होगा 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational