STORYMIRROR

Dr. P. K Soudy

Inspirational

4  

Dr. P. K Soudy

Inspirational

कर्तव्य पथ

कर्तव्य पथ

1 min
352


----------------------------------------

जीत के खातिर बस जुनून चाहिए,

जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए।

ए आसमां भी आ जाएगा जमीन पर,

बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।।

----------------------------------------

राह ऐसा अपनाओ तुम,

        कर्तव्य पथ पर आज।

अपने जीवन का लक्ष्य बना लो,

         इस छोटी दुनिया पर करना है राज।।

कर्तव्य पथ पर चलना आसान नहीं,

          बहुत सारे पत्थर मिलेंगे।

जख्मो से हौसला मत हारना,

          एक दिन उस राह पर भी फूल खिलेंगे।।

जो उस पत्थर से टकराये तो,

           राहों में तुम गिर जाओगे,

यदि उस पत्थर से दीवार नहीं बांध बना लिया तुमने,

             मंजिल अवश्य पा जाओगे।।

पाना है अगर मंजिल तो,

            छोटे पत्थर को लाँघ नहीं।

लांघना है तो पर्वत लाँघो,

           जिसकी लाँघ आसान नहीं।।

  


Rate this content
Log in

More hindi poem from Dr. P. K Soudy

Similar hindi poem from Inspirational