जीने की वजह
जीने की वजह
तुम्हारे पास जिंदगी खत्म करने की लाखों वजह होगी,
लेकिन मेरे लिए जीने की एक वजह ही काफी है,
तुम्हे जरूरत है खुद को खत्म करने के लिए लाखो तरीके की,
मुझे जरूरत है जीने के लिए सिर्फ एक आशा की,
खुद को खत्म करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए तुम्हे,
मुझे जीने के लिए सिर्फ कुछ यादें चाहिए,
एक बार देखो मुस्कराकर आईने मैं खुद को देखकर,
शायद छोड़ दो खुद को आजाद,
जीने के लिए तो एक वजह भी काफी होती है,
मरने के लिए तो लाखो बहाना ढूंढ़ना पड़ता है,
लाखो वजह के बजाए एक वजह ढूंढो,
शायद जिंदगी एक मौका और दे दे, खुद से मिलने का।
क्योंकि अगर तुमने एक बार कुछ खो दिया तो वापस कभी नही मिलता।
तो जी लो एक बहाना ढूंढ कर।
