स्टेटस लगा देते हैं
स्टेटस लगा देते हैं
पार्टियों में लोग हाथ मिलाते हैं
और बाहर आकर भूला देते ह
ग़रीब के बच्चा बड़े ख्वाब देखता है अगर तो
घर वाले उसके कुछ देर बाद
थपकी देकर सुला देते हैं,
भूलना यूं तो आसान नहीं होता,
कुछ लोग मगर ख़त पढ़ते हैं और जला देते हैं,
बरसों बाद भी मिलना हो अगर तो
कुछ यूं होता है मिलना कि
एक हाथ मोबाइल पर हो
और मुस्कुरा कर दूसरा हाथ हिला देते हैं,
अब कहां होता है साथ बैठना-
हाल-ए-दिल सुनना और सुनाना,
सब अकेले होकर बस स्टेटस लगा देते हैं,
-- अश्वनी कुमार गुप्ता
