STORYMIRROR

Hasmukh Amathalal

Inspirational

4  

Hasmukh Amathalal

Inspirational

जीना सीख ले

जीना सीख ले

1 min
59

तू जीना सीख ले

जीने का मतलब समज ले

यदि खाना खाके सोना ही है

तो फिर जीना ही जीना नहीं है।


जीना या मरना हमारे बस की बात नहीं

जीना कैसे उसके लिए संवाद नहीं

हर कोई जी सकता है

स्वतंत्रता के साथ अपना गुजर कर सकता है।


जीवन एक संयोग है

सुनहरा अवसर और योग है

यदि मरकर ही जीना है

तो घुट-घुटकर जीने में क्या मजा है ?


कोई नहीं कहेगा कैसे जीना ?

कोई नहीं रोकेगा कैसे फना होना!

यदि जीवन के रहस्य को जानना है

तो शांति से जी कर नहीं पूछना है।


मजा जीने में है

उसकी फितरत को नहीं समजना है 

यदि जीवन पहेली है

तो उसको अपनी सहेली बनाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational