STORYMIRROR

Hasmukh Amathalal

Inspirational

3  

Hasmukh Amathalal

Inspirational

उत्तम बोल

उत्तम बोल

1 min
241


मुझे नहीं मालूम क्या होता है मरहम?

जिसे मिट जाता है गम ख़ुशी आ जाती है हरदम। 

दो शब्द प्रेम से बोलो और प्रेम का दरवाजा खोलो 

शहद और प्यार जिसे टपकता हो 

दर्शन मानवता का कराता हो। 

नहीं है इसका कोई मोल बस बोलो अच्छे बोल

दो प्यार भरे शब्द जबान से निकले 

बस दूसरे का मन हर ले। 

जख्म तो मिट जाएगा पर कभी नहीं भूल पाएगा 

वो आत्मघाती बोले गए वेण जैसे जहर दे गए साँप के फ़ेण।  

बोल से जहर बन जाती जिंदगी बोल से संवर जाती सादगी 

मानो तो है बंदगी नहीं तो रह जाएगी आवारगी। 

बोल ही उत्कृष्ट बोल ही श्रेष्ठ सब हो जाएगा नष्ट

यहाँ जबान से मिल जाएगा सारा जहाँ।  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational