वक्त
वक्त
वक्त से सीखो वक्त पर रहना,
यहां वक्त ही सबपे भारी है,
वक्त से मिलता, वक्त पे सब कुछ,
वक्त की बात निराली है।
अहमियत नही है वक्त की जिसको,
वह बेवक्त ही परेशान होता है,
वक्त ही वक्त पर देता है,
अच्छे बुरे कर्मो का फल।
वक्त की शान जो ना समझे,
वह कुछ वक्त का मेहमान होता है,
वक्त से वक्त पे जो चल पड़ा
वक्त उसे कर देता बड़ा।।
वक्त की बाते वक्त ही जाने,ये
वक्त बड़ा सयाना है,
बेवक्त न देता वक्त किसी को,
वक्त की बात निराली है।।
