बहन
बहन
सभी मुसीबतों का वहन जो करती,
वो होती है बहन,
मां के बाद बहन का रिश्ता,
होता है सबसे करीब।
भाई के सुरक्षा की प्रार्थना,
करती रहती है वो हरदम,
छोटी हो या बड़ी बहन,
भाई का कष्ट ना होता सहन।
एक पैर पर खड़ी वो रहती,
भाई के हर बात पर,
भाई के हर आँसू को,
पोछने को रहती वो तैयार।