मिडिल क्लास
मिडिल क्लास
मिडिल क्लास लाइफ
मिडिल क्लास लाइफ,
है बहुत ही अच्छी चॉइस,
हम सब नही हैं आते इस,
मिडिल क्लास लाइफ में।
हम तो आ गए लोएस्ट मिडिल,
जिसमे रहते सभी शिथिल,
हर पल टेंशन लगा है रहता,
जीवन को ढर्रे पर लाने के ।
लोन का टेंशन काम का टेंशन,
टेंशन में ही जीना पड़ता,
बच्चो के फीस का टेंशन,
सबसे अधिक रुलाता है।
ओखली में सर डाल कर हम,
हर काम को करते हैं,
बार बार बैठकर हरदम,
अपनी फटी ही सिलते हैं।