अच्छे बने रहो
अच्छे बने रहो
अच्छे बने रहो
सबकी अपनी अपनी कहानी है,
जिंदगी की यही रवानी है,
कुछ भी हो जाए तुम ना हिलो,
जो रिश्ते हैं उसे निभाते चलो।
बड़ी अजीब है ये दुनिया,
सब मतलब के हैं पुड़िया,
जब तक उनकी सुनते रहो
तब तक अच्छे बने रहो।
टूट कर बिखर जाते हैं,
जिंदगी भर के किए कराए पर,
यूं ही पानी फेर जाते हैं।