ऑनलाइन प्यार
ऑनलाइन प्यार
नए जमाने की नई चलन है,
ऑनलाइन प्यार भी सफल है,
हरदम रहते हैं ऑनलाइन ,
प्यार भी होता है ऑनलाइन,।
हाय हेलो से शुरू होकर ,
दिल तक पहुंच जाते हैं ,
दोनों ओर रहते ऑनलाइन,
प्यार चढ़ता है परवान,।
ऑनलाइन ही लड़ना और झगड़ना,
भी खूब हो जाता है ,
बात बात में नए नए इमोजी ,
रह रह कर चिपकाते हैं,।
उसमें भी इंतजार रहता है ,
गुस्सा भी आता है की ,
जनाब ऑनलाइन तो है ,
पर बात नहीं कर रहे हैं, ।
बड़ा अजीब सा प्यार होता है ,
प्यार होता इकरार होता ,
कुछ ही पल में तकरार होता,
और फिर नंबर ब्लॉक होता।