सच्चा गुरु
सच्चा गुरु
जीवन पथ पर जो चलना सिखाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।
अनुशाशन और दिल में जोश जगाये
वही सच्चा गुरु कहलाये।
जो धैर्यता का पाठ पढाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।
संकट में जो हसना सिखाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।
होंसले को बुलंदी पर चढ़ाये
वही सच्चा गुरु कहलाये।
भूले भटके शैतानो को सबक सिखाये
वही सच्चा गुरु कहलाये।
पग-पग पर परछाई सा साथ निभाए,
वही सच्चा गुरु कहलाये।
आदर्शों की मिस्साल बनाये
वही सच्चा गुरी कहलाये।
तुम्हारे विकास में जो ढाल बन जाये
जिसे देख आदर से सर झुक जाए,
वही सच्चा गुरु कहलाये।
ही सच्चा गुरु कहलाये ।