बुजुर्गो का आशीर्वाद
बुजुर्गो का आशीर्वाद
बुजुर्गो का आशीर्वाद है तो
कड़कती धूप भी छाँव लगती है
कठिन है उन्हें भूलना
जिन्होंने इतना कुछ दिया
भविष्य की यादों के लिए
संतोष भरा खज़ाना
अच्छे सेहत की दौलत
उम्मीद भरी गहरी सांसें
और मन में आत्मविश्वास
वो है सुखद ज्ञान का मंदिर
जिंदगी मुश्किल ही सही
अनुभवों की नरम झुर्रियां
आज भी जब तस्वीर देखता हूँ
तन्हाई भी मुस्कुराने लगती है