मैं जीत जाऊँगी...
मैं जीत जाऊँगी...
मैं अपने हिस्से की कामयाबी खिच लाऊँगी ,
अगर नसीब में नहीं है तो वो नसीब में बनाऊंगी ,
हार नहीं मानूंगी मैं ,
मैं जीत जाऊँगी ...
मैं जीत जाऊँगी ...
दर्द से कहूँगी ,
अभी वक्त नहीं है फिर आना
आंसू बहना भी चाहे ,
तो उन्हें रोग दूँगी,
हर वो चीज जो मुझे
अपने लक्ष से भटकायेगी ,
पीठ कर लूँगी उनसे ,मुसकुराऊँगी ,
हार नहीं मानूंगी मैं ,
मैं जीत जाऊँगी ...
मैं जीत जाऊँगी ...
ख्वाबों की गलियों से से गुजरकर ,
जिंदगी का रास्ता बनाऊँगी ,
लाख आये मुश्किलें राहो में ,<
/p>
कभी ना डगमगाऊँगी ,
ठान लिया है दिल ने मेरे ,
हर चुनौती से टकराऊँगी ,
हार नहीं मानूंगी मैं ,
मैं जीत जाऊँगी ...
मैं जीत जाऊँगी ...
शायद हालात सही अब नहीं है,
अपने ही कभी बनते रुकावटें है ,
यकीन नहीं है उनको मैं ये कर पाऊँगी ,
पर हौसला मेरे लफ्जों में है ,
दिल लिखा कागजों पे है ,
हर दुआ हर मन्नत बस यही है ,
अब मैं कुछ करके दिखाऊँगी ,
'फक्र है हमको तुमपर '
ये उनसे ही बुलवाऊँगी ,
हार नहीं मानूंगी मैं ,
मैं जीत जाऊँगी ...
मैं जीत जाऊँगी ...