हम ना रुकेंगें...
हम ना रुकेंगें...
तुम छोड गये तो क्या
हम ना रुकेंगे
तुम्हारे साथ या तुम्हारे सिवा
हम चलते रहेंगे...
तुम दिल से जुड़े थे
दिल तोडके गये हो
तुम्हे क्या लगा इसकदर
दुनिया उजाड के गये हो...
देख लो याद रखना
चाहा था तुमको आज भी चाहते है
तुम्हारा साथ नही तो यादों सें मुस्कुराते है
गम वो नही जो तुमने दीया
हम तो एहसासों सें बिहाये बैठें है...
