STORYMIRROR

Manisha Wandhare

Abstract Romance

4  

Manisha Wandhare

Abstract Romance

अधूरी सी बात हुई है...

अधूरी सी बात हुई है...

1 min
385

हमारी प्रेम कहानी की

ये कैसी शुरुआत हुई है

अधूरी सी राहों में

अधूरी सी बात हुई है ...

नजरों की आहटों से

नजरों की बात हुई है

अधूरा सा दिन था

अब अधूरी सी रात हुई है...

उजड़ गई थी बस्ती मेरी

उजड़ी जिंदगी वीरान हुई है

अधूरी सी जमीं पें सुना था

अधूरे मकान कीं निव रखी है...

भिग गई मैं मुझे लगा

पर बुंदे सुख के भाप हुई है

अधुरें सें सावन में

अधूरी सी बरसात हुई है ...

हारना नहीं हैं मुझको

कोशिश जीतने की नाकाम हुई है

अधुरे से जज्बातों की

अधूरी सी हार हुई है...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract