अधूरी सी बात हुई है...
अधूरी सी बात हुई है...
हमारी प्रेम कहानी की
ये कैसी शुरुआत हुई है
अधूरी सी राहों में
अधूरी सी बात हुई है ...
नजरों की आहटों से
नजरों की बात हुई है
अधूरा सा दिन था
अब अधूरी सी रात हुई है...
उजड़ गई थी बस्ती मेरी
उजड़ी जिंदगी वीरान हुई है
अधूरी सी जमीं पें सुना था
अधूरे मकान कीं निव रखी है...
भिग गई मैं मुझे लगा
पर बुंदे सुख के भाप हुई है
अधुरें सें सावन में
अधूरी सी बरसात हुई है ...
हारना नहीं हैं मुझको
कोशिश जीतने की नाकाम हुई है
अधुरे से जज्बातों की
अधूरी सी हार हुई है...

