डूबता सूरज।
डूबता सूरज।
उगते सूरज को पूजती दुनिया
डूबते की कहानी और होती है।
खेल कुरसी का यहां सारा है
जाने बालों की कहानी और होती है।
अभी आए हो दुनिया में दोस्त
अपने कदम ढंग से जमा लेना ।
फिसल के गिरने वालों की
जहां में कहानी और होती है।
अजब है चलन दुनिया का
चलें सब औरों की राहों पर।
मछलियां पेड़ पर चढ़ती
चुहिया अब पानी में रहती है।
जो खुद के रास्ते बुनते हैं
लोग वह खुद्दार होते हैं।
जहां में जिद्दी दीवानों की
उजली कहानी और होती है।
