STORYMIRROR

S N Sharma

Abstract

4  

S N Sharma

Abstract

डूबता सूरज।

डूबता सूरज।

1 min
381

उगते सूरज को पूजती दुनिया

डूबते की कहानी और होती है।

खेल कुरसी का यहां सारा है

जाने बालों की कहानी और होती है।

अभी आए हो दुनिया में दोस्त

अपने कदम ढंग से जमा लेना ।

फिसल के गिरने वालों की

 जहां में कहानी और होती है।

अजब है चलन दुनिया का

चलें सब औरों की राहों पर।

मछलियां पेड़ पर चढ़ती

चुहिया अब पानी में रहती है।

जो खुद के रास्ते बुनते हैं

लोग वह खुद्दार होते हैं।

जहां में जिद्दी दीवानों की

उजली कहानी और होती है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract