जो औरों के काम आए।
जो औरों के काम आए।
बड़ी ही अच्छी शय है जिंदगी लोगों के काम आए।
कुआ कब सूखता है जिससे पानी रोज लिया जाए
जिया करते हैं अक्सर लोग खुद की ख्वाहिशें लेकर।
चंद ही लोग हैं ऐसे जो हमेशा औरों के काम आए।
बड़े हैं लोग पद में और बड़ी दौलत के हैं मालिक।
भलाई आसमान से ऊंची भलाई क्यों न की जाए।
जीने का सही मकसद चंद लोगों का ही देखा है
जियो और जीने दो का रास्ता हमको तो यही भाए।
की दुनिया में बहुत है गम खुशी बस चंद पल की हैं।
खुशी औरों को बांटो तो फिर खुशी दौड़ी चली आए।
शिवा
भोपाल
