STORYMIRROR

S N Sharma

Abstract Classics Inspirational

4  

S N Sharma

Abstract Classics Inspirational

जिद का होना बहुत जरूरी है।

जिद का होना बहुत जरूरी है।

1 min
11

कहीं तकरार होती है कहीं इकरार बहुत होता है।
 कभी कोई रूठता है कभी इसरार बहुत होता है।

 जीतने के लिए जिद का होना बहुत जरूरी है।
 हारने के लिए तो बस डर ही यार बहुत होता है।

 यूं तो जीने को यहां सब लोग जिया करते हैं।
 शान से जीने को किसी का प्यार बहुत होता है।

 लड़ के  तूफान से कई मल्लाह जीत कर लौटे ।
 डूबने बालों के लिए नदी का घाट बहुत होता है।

 यूं तो हर रात सभी लोग देखते हैं अनेकों सपने।
 जागती आंखों का एक सपना ही बहुत होता है।

 शिवा
भोपाल  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract