STORYMIRROR

Anu Yadav

Abstract

4  

Anu Yadav

Abstract

एक अनोखी जगह

एक अनोखी जगह

1 min
276

जन्नत था या ब्रह्म

मुझे वो जगह समझ नहीं आयी

ऐसे लोग थे वहां 

जिनकी नियत कभी ठीक से दिखाई नहीं दी

कुछ लोगो से नाता टूट गया

कितनो के साथ सीमेंट के घोल से जुड़ गया

एक सफर मानूं

या एक पाठ

जीवन ने देखने के लिए सबको भेज दिया उस जगह

किसी की ये थी एक अच्छी शुरुआत

कितनो के लिए ये निकल गयी 

चुनोतियों का पिटारा

जो बनाएगा उनको हीरा डाल कर उनपर दबाव

न जाने वह कैसा स्थान था

बिताया मैंने वहा अपना आधा जीवन

लेकिन कोई मिला नहीं ऐसा जिसके साथ

कभी हुआ नहीं कुछ बुरा

प्यार से लोग उससे कहते हैं

स्कूल मेरे यार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract