STORYMIRROR

Praveen Gola

Abstract

4  

Praveen Gola

Abstract

रोमांच

रोमांच

1 min
299


जीवन की यात्रा रोमांच के साथ,

आनंद से भर देती हर एक बात,

दिलों को छू जाता है यह शब्द रोमांच ,

जैसे बादलों का हवा के संग हो रोमांस। 


रोमांच स्पंदनों को जगाता रहता है,

यह अनजाने रास्ते पर बहता रहता है,

हृदय को धड़काने की वजह बन,

यूँ ही रोज सजता संवरता रहता है।


कभी जीवन को देता है चुनौती,

कभी रहस्यों में लिपटा रहता है,

उत्साह भरी है इसकी कहानी,

जिसमे जीवन जीने का संदेश रहता है।


रोमांच से रंगे रंगीन सपने,

आत्मा को भरते नए रक्त संचार से,

जीवन के इस मंजर में है खूबसूरती,

इसलिये समझो तुम हमेशा इसे प्यार से।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract