STORYMIRROR

Abha Chauhan

Inspirational

4  

Abha Chauhan

Inspirational

गुरु बिन ज्ञान नहीं है मिलता

गुरु बिन ज्ञान नहीं है मिलता

1 min
467

ज्ञान बिना जीवन नहीं चलता

 गुरु बिन ज्ञान नहीं है मिलता


अज्ञान के अंधेरे को करके दूर

ज्ञान की रोशनी लाते है शिक्षक

कांटो से भरे लंबे पथ पर

सरलता से चलना सिखाते है शिक्षक


मन की कोरे कागज को 

 शिक्षा के रंग से रंगीन बनाते है शिक्षक

सही गलत के फर्क को

पहचानना सिखाते हैं शिक्षक

हर मुश्किल समय पर

सच्चा दोस्त बनकर दिखाते हैं शिक्षक


इसीलिए आज सब छोड़ कर काम

हाथ जोड़कर इन्हें करो प्रणाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational