STORYMIRROR

Akanksha Gupta (Vedantika)

Inspirational

4  

Akanksha Gupta (Vedantika)

Inspirational

रब के फैसले

रब के फैसले

1 min
226

हो जाता हैं विचलित मन जो क़भी

ईश्वर के फैसले पर करता है एतराज़

समझ नहीं पाता समय की धार को

हो जाता हैं विमुख ईश्वर की भक्ति से 


रब के फैसले के पीछे छुपा हैं एक रहस्य

अनभिज्ञ रहता हैं मानव मन जिससे

छुपी रहती हैं हमारी भलाई अनदेखी

बदल जाती हैं हमारी नियति क़भी


होता हैं जो भी उसकी मर्जी से

नियति है या हैं कर्मो का फल

करने को मजबूत इस दुनिया में

ईश्वर लेते हैं फैसले हमारे लिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational