इल्ज़ाम से प्यार हो गया !
इल्ज़ाम से प्यार हो गया !
निहायत खूबसूरत नाम है उसका,
मुझे तो उसके नाम से प्यार हो गया....
कुछ रोज मिलकर शाम को हसीन बना देती थी,
मुझे तो हर इक शाम से प्यार हो गया....
रतलाम की नमकीन मांगी थी कभी उसने,
मुझे तो रतलाम से प्यार हो गया....
खुद ही छोड़ा और बेवफ़ा कह गई मुझी को,
क्या कहता! मुझे तो उसके इल्ज़ाम से प्यार हो गया....!

