सीख लो यार!
सीख लो यार!
1 min
2.8K
सीख लो यार!
जहां से दर्द हो वहीं से मुस्कराना पड़ता है,
मरहम भी नहीं मिलता कभी-कभी तो,
दर्द को ही ज़िन्दगी मानकर बिताना पड़ता है,
सबको बता कर जले पर नमक क्यों डाल रहे,
अपनों के दर्द के आगे अपना छुपाना पड़ता है,
समझ रहे न मैं क्या कह रहा!
मर मर के जीना तो कभी जीते जी मर जाना पड़ता है....!
