STORYMIRROR

Pranav Kava

Inspirational

4  

Pranav Kava

Inspirational

कुछ करना सीखो

कुछ करना सीखो

1 min
42

हे देश के वीर नौ जवानो, 

उस राह पर चलना सीखो,

क़ुरबानी की मशाल लेकर, 

सचाई के पथ पर दौड़ना सीखो,


आज़ादी का पंछी बनकर,

देश के लिए उड़ना सीखो,

देश की शरहद पर मरनेवालो,

उसकी याद बनाकर जीना सीखो,


जो जी रहे हे हमारे लिए, 

जो मर रहे हे हमारे लिए,

उसकी यादो में आंसु बहाना सीखो,


मातृभूमि की शान बनकर,

प्राण को मुल्क के लिए त्यागकर,

उसकी भावनाओमे जीना सीखो,


अपने प्राणो को बलिदान देकर, 

देश के लिए शान्ति का दूत बनकर,

देश के लिए कुछ बलिदान देना सीखो,


एहसान उसका हम कभी न चूका पायेंगे, 

उसके रक्त में जुडी हुई यह धरती,

मुल्क कि माटी को रक्त कि तरह समजना सीखो,


वतन के नाम पर खफा होनेवाले, 

शहीदी का राह चुनके दिशा बनानेवाले,

उस दिशा कि और कदम लगाके चलना सीखो,


हसते हसते खून बहाके, 

बनायी हे देश की सरहद को मजबूत,

हसते हसते देश के चित्र को आगे लाना सीखो,


हर पल .. हर परिस्थिति .. हर ताल में, 

हे भारत के वीर जवानो,  

सबको एकता बाँटना सीखो!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational