आम नहीं खास है ज़िन्दगी
आम नहीं खास है ज़िन्दगी
हर पल मुसकुराओ, बड़ी “खास”
है जिंदगी…!
क्या सुख क्या दुःख, बड़ी “आस”
है जिंदगी… !
ना शिकायत करो ना कभी
उदास हो
जिंदा दिल से जीने का “अहसास”
है जिंदगी…..!!
प्यार से मिलो सबके साथ हर पल
"मेहमान" है ज़िन्दगी!!
मुश्किलों में भी मुस्काना सीख लो
क्यूं कि मुश्किलों में ही "पहचान" है ज़िन्दगी!!
दिल का दर्द कभी भी चेहरे पे ना लाओ
क्योंकि "नसीब कि चुनौती" है ज़िन्दगी!!
