इंसान की पहचान
इंसान की पहचान

1 min

214
करने दो अभी इनको और गलतियां
थोड़े न समझ,थोड़े नादान ही तो हैं
क्यों पछियों की तरह हम नही उड़ते
सिर्फ इतनी बात से परेशान ही तो हैं
भरने दो नन्ही हथेली में पूरा आसमाँ
सिर्फ मुश्किलों से अनजान ही तो हैं
बड़े हो खुद से खुद को छिपाने लगेंगे
कोई शैतान न,ये भी इंसान ही तो हैं
कर दे तू इनकी सारी गलतियां माफ़
बच्चों के रूप में ये भगवान ही तो है।