मातृभाषा
मातृभाषा
अंग्रेजी की चाहत में
मातृभाषा का डब्बा गोल
मातृभाषा की हो रही हानि
अब तो मातृभाषा में बोल
अंग्रेजी के पेपर में
होती है कक्षा पास
पर मातृभाषा के पेपर में
बच्चे होते हैं फेल
प्यार करता हूँ कहने से
लड़की समझे पगला
I love you कहने पर
लड़की होती बहुत खुश
माँ हुई मॉम और
पिता हुए डैड
रेव पार्टी में नाचते
बच्चे हुए मैड
झगड़ा करती वाइफ
बच्चों को इंग्लिश स्कूल में डालो
अपनी भाषा को ही है
धोका अपनी भाषा वालों
सावधान हो मित्रों
सम्हालनी है अपनी मातृभाषा
भाषा के रक्षणार्थ बोलिये
बुलवाइए अपनी मातृभाषा
