STORYMIRROR

ANIL SHINDE

Inspirational

3  

ANIL SHINDE

Inspirational

मातृभाषा

मातृभाषा

1 min
221


अंग्रेजी की चाहत में

मातृभाषा का डब्बा गोल

मातृभाषा की हो रही हानि

अब तो मातृभाषा में बोल


अंग्रेजी के पेपर में

होती है कक्षा पास

पर मातृभाषा के पेपर में

बच्चे होते हैं फेल


प्यार करता हूँ कहने से

लड़की समझे पगला

I love you कहने पर

लड़की होती बहुत खुश


माँ हुई मॉम और

पिता हुए डैड

रेव पार्टी में नाचते

बच्चे हुए मैड


झगड़ा करती वाइफ

बच्चों को इंग्लिश स्कूल में डालो

अपनी भाषा को ही है

धोका अपनी भाषा वालों


सावधान हो मित्रों

सम्हालनी है अपनी मातृभाषा

भाषा के रक्षणार्थ बोलिये

बुलवाइए अपनी मातृभाषा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational