STORYMIRROR

Shreya Tiwari

Inspirational

3  

Shreya Tiwari

Inspirational

मैं खूबसूरत हूँ

मैं खूबसूरत हूँ

1 min
199

मैं खूबसूरत हूँ, इसलिए नहीं क्योंकि; 

मैं पापा की परी हूँ

या मम्मी की लाडली हूँ

मैं खूबसूरत हूँ, इसलिए नहीं क्योंकि;

मैं किसी की शायरी का हिस्सा हूँ 

या किसी की सुबह की धूप हूँ

मैं खूबसूरत हूँ, इसलिए नहीं क्योंकि; 

मैं गोरी या काली हूं, पतली हूँ या मोटी हूँ

ना ही मै सुंदरता की किसी परिभाषा में समाती हूँ

मैं खूबसूरत हूँ, सिर्फ इसलिए क्योंकि;

मैं खुद को खूबसूरत मानती हूँ

और मैं जो भी हूँ, जैसी भी हूँ

अपने को और बाकी सब को वैसे ही;

अपनाना और इज़्ज़त देना जानती हूँ

जैसे वो हैं, बिल्कुल वैसे ही।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational