पिता तुझे प्रणाम !
पिता तुझे प्रणाम !
पिता सम्बल हैं,
पिता शक्ति हैं,
पिता परिवार का अनुशासन हैं,
पिता ही जीवन की पूंजी हैं,
पिता मान हैं सम्मान हैं,
पिता ही घर संसार हैं,
पिता सर्दियों की गुनगुनी धूप हैं,
पिता खुशियों का उपहार हैं,
पिता हैं तो बेफिक्री हैं,
पिता अनुभवों का खान हैं,
पिता ही बच्चों की अभिमान हैं,
पिता ही माँ का श्रृंगार हैं,
पिता ही जिंदगी का सार हैं,
पिता की सेवा करूँ ये मेरा सौभाग्य हैं,
पिता के क़दमों में झुकता ये मस्तक बारम्बार हैं,
पिता तुझको मेरा प्रणाम हैं !!
