कहाँ बसते ये सारे भगवान ?
कहाँ बसते ये सारे भगवान ?


ऐसा सुना था मैंने
राम सबमें बसते, राम सबके हैं
और अगर ये सही है तो
पैग़म्बर, नानक, येशु
वे भी सभी के होंगे
वे भी सभी में बसते होंगे
ऎसा सुना था मैंने
कि सारे महापुरुष, सारे भगवान
सब के सब अजेय हैं, अमर हैं
और अगर ये सही है तो
मंदिरों के तोड़े जाने पर
मस्जिदों के गिराए जाने पर
गिरजों के जलाये जाने पर
राम, पैग़मबर, येशु
इनके साथ तो खत्म नहीं होते
वो फिर भी हमारे बीच ही रहते
हमें राह दिखते हुए
और अगर ये सही नहीं है
तो फिर क्या सही है
तुम मुझे बतलाओ
मैं तुम्हारी हर बात मानता हूँ
जो तुम कहोगे
मैं मान लूँगा।