STORYMIRROR

Dhruva Sen

Inspirational

4  

Dhruva Sen

Inspirational

कहाँ बसते ये सारे भगवान ?

कहाँ बसते ये सारे भगवान ?

1 min
40

ऐसा सुना था मैंने

राम सबमें बसते, राम सबके हैं

और अगर ये सही है तो

पैग़म्बर, नानक, येशु

वे भी सभी के होंगे

वे भी सभी में बसते होंगे


ऎसा सुना था मैंने

कि सारे महापुरुष, सारे भगवान

सब के सब अजेय हैं, अमर हैं

और अगर ये सही है तो

मंदिरों के तोड़े जाने पर


मस्जिदों के गिराए जाने पर

 गिरजों के जलाये जाने पर

राम, पैग़मबर, येशु

इनके साथ तो खत्म नहीं होते


वो फिर भी हमारे बीच ही रहते

हमें राह दिखते हुए

और अगर ये सही नहीं है

तो फिर क्या सही है

तुम मुझे बतलाओ


मैं तुम्हारी हर बात मानता हूँ

जो तुम कहोगे

मैं मान लूँगा।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Inspirational