STORYMIRROR

Dhruva Sen

Others

2  

Dhruva Sen

Others

शादी करने की वजह होती है ?

शादी करने की वजह होती है ?

1 min
3.0K


भौचक्का किया था जिस

सवाल ने बीस साल पहले

शादी क्यों करनी है?

ऐसा पूछा था तुमने

और मैं हुआ था निरुत्तर

साल बीतते गए

जिस्म से होते हुए

हम रूह में उतरते गए

हमारे सवालों की भीड़ में

जवाब नुमाया होते गए

एक बेवजह लिया गया फैसला

जिसकी वजह बनती चली गयी

आज चाहो तो फिर पूछ लो

शादी क्यों करनी है ?

या फिर पूछना चाहोगी

मुझसे कोई दूसरा सवाल

जिसमे उलझते -सुलझते रहे हम

अगले बीस साल !


Rate this content
Log in