दुर्घटना
दुर्घटना
जिंदगी है अनमोल
समझो इसका मोल
यूं ही न त्यागो इसे
बस कुछ मुश्किलों से डरकर
दुर्घटनाएं तो होती हैं हमें सिखाने के लिए
हममें छिपी हुई क्षमताओं को परखने के लिए
हमारा जीवन बदल जाता है इक दुर्घटना के बाद
या तो संवर सकता है या बिगड़ भी सकता है।
