STORYMIRROR

Kavita Sharrma

Abstract

3  

Kavita Sharrma

Abstract

शब्दों का मायाजाल

शब्दों का मायाजाल

1 min
153

लेखन और शब्द दोनों इक ही तो हैं

दिखते अलग अलग हैं यही तो दुविधा है

अमूर्त कल्पना में मन के किसी कोने में

बिखरे रहते हैं इधर-उधर कहीं

विचारों के आकार में मूर्त रूप लेकर

शब्दों में ढलने लगते हैं, क़लम से निकलकर

लेखक की कल्पना का आकार‌ हैं ये शब्द

शब्दों को‌ जादू की तरह पकड़ता है

अपने लेखन से जादू वो करता है

लेखन और शब्दों का मायाजाल वो रचता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract