उलझन
उलझन
उलझन से उलझ गया जो ,
बार बार वो उलझता जाए,
एक से निकले दूसरा है जकड़े,
तीजा मुंह बाए है खड़ा ।
छोड़ दो उलझना उलझन से ,
मतलब रखो अपने काम से ,
उलझन से कोई जीत ना पाया,
उलझना की है अलग ही माया।
उलझन को उलझा दो उनमें ,
सुलझाने का प्रयास ना कर,
जो उलझा एक बार उसमें,
लगते रहेंगे उसको सदमे,।