साथ तुम्हारा
साथ तुम्हारा


कितने भी होने दो मुश्किल भरे रास्ते
कभी साथ न छोड़ेंगे इक दूजे का
कांटे कितने भी आएं फूलों को बिछा देंगें
कितना प्यार करते हैं जिंदगी भर निभाएंगे
कभी खुशी कभी ग़म का दौर तो चलता रहेगा
कभी न विश्वास इक दूजे पर कम होगा
सुख में तो सब देते हैं साथ
दुःख में जब दे साथी साथ
जीवन मे सब कितना लगे आसान।