शिक्षा
शिक्षा
शिक्षा के आयाम आज विस्तृत हैं बहुत
मंहगे स्कूल से लेकर एक.सी. वाले स्कूल
शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान सिखाना है
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना है
अब भी कुछ बच्चों के हाथों से बहुत दूर है शिक्षा
कलम की जगह भूख मिटाने की परीक्षा
शिक्षा सब बच्चों तक जब पहुंचेगी
अपने आयाम को पूर्ण तब करेगी।
