हिंदी दिवस
हिंदी दिवस
देश का गौरव और शान है हिंदी
हम सबकी दिलो जान है हिंदी
सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाये
जन जागृति का आह्वान है हिन्दी
सद्भाव का सब में भाव जगाती है
भविष्य का पूर्वानुमान है हिन्दी
संस्कृत की बेटी उर्दू की बहना है
सम्पूर्ण विश्व का ज्ञान है हिन्दी
सरलता है इसमें सहजता है इसमें
वाणी में ओज का उफान है हिन्दी
वेद पुराणों के रहस्यों को सुलझाये
अखण्ड भारत की पहचान है हिन्दी
