STORYMIRROR

पूजा भारद्वाज "सुमन"

Inspirational

3  

पूजा भारद्वाज "सुमन"

Inspirational

मेरा भारत महान

मेरा भारत महान

1 min
140

ये भारत देश हमारा है

हम सब की पहचान है ये

ये हिन्दुस्तान हमारा

आओ झुकर नमन करे

ये भारत देश हमारा


वंदन है अभिनंदन 

अभिनंदन देश की शान है 

सोन की चिड़ियां

है मेरा भारत

मेरा भारत महान है


कारगिल के हीरो का

नाम सुन 

दुश्मन थरथर कांपा है

नाम उनका तुम जानो 

श्री योगेन्द्र सिंह यादव है

हिल टॉप पर जब 

तिरंगे का मान बढ़ाया था

वो वीर बहादुर हमारा है

ये भारत देश हमारा है


पुलवामा हमले से भी 

जब शांत नहीं वो बैठता था

घर में घुसकर 

एक एक को चुन चुन कर 

उनको मारा था 

हर शहीद का बदला लिया 

ये भारत देश हमारा है 


कितने गाथा मैं सुनाओ

हर क्षेत्र में आगे आया है 

यह भारत देश हमारा है 

ये हमको जान से प्यारा है 

यह भारत हमारा है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational