STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Inspirational

उनके पावन पग जो पड़े

उनके पावन पग जो पड़े

1 min
277

देश के वीरों की आत्मा जहां होगी,

वहाँ केवल सुकून और शांति होगी !


मन में ओज़ व एकात्मकता जगाकर,

उन्होंने अपनी जां की क़ुरबानी दी होगी!


उनके पावन पग इस धरती पर पड़ते ही,

इस धरती का अंतस रीतकर भीगी होगी !


राष्ट्र पर मिटने को अपना संकल्प बनाया,

यही उनकी अंतिम बेहतरीन निशानी होगी!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational